धीरे-धीरे Dhruv Jurel टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्का करने में लगे हैं, ऐसे में ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में भी खुद को विकेट के आगे से और पीछे से साबित कर रहा है। जिसका नजारा हाल ही में खत्म हुए Irani Cup में देखने को मिला है, जिसे लेकर अब जुरेल ने जबरदस्त रील वीडियो भी अपने फैन्स के लिए शेयर की है।
बल्ले से कमाल कर दिया था Irani Cup में
भले ही मुंबई टीम के खिलाफ रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम Irani Cup नहीं जीत पाई है, लेकिन इस मैच में Dhruv Jurel का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा था। जहां इस खिलाड़ी ने रेस्ट ऑफ इंडिया से खेलते हुए शानदार 93 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान वो स्पिन के जाल में फंस गए थे और शतक बनाने से चूक गए थे। जिसके बाद ये बल्लेबाज काफी निराश था।
Dhruv Jurel कड़ी टक्कर दे रहे हैं ऋषभ पंत को
*Dhruv Jurel ने अपने इंस्टा पर Irani Cup से जुड़ी एक नई रील वीडियो पोस्ट की है।
*इस रील में जुरेल ने अपने शानदार वाले WicketKeeping के शॉट्स लगाए हैं सभी।
*जिसमें वो गजब के कैच पकड़ने के अलावा शानदार Stumping करते हुए दिख रहे हैं।
*वहीं युवा विकेटकीपर जुरेल ने रील के कैप्शन में लिखा है- Just g(love) keeping।
Dhruv Jurel की रील वीडियो बड़ी गजब की है
A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)
सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहता है ये खिलाड़ी
A post shared by J U R E L (@dhruvjurel)
बांग्लादेश के खिलाफ नहीं मिला खेलने का मौका
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी, जहां इस सीरीज के लिए ध्रुव जुरेल भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन दोनों ही मैचों के लिए जुरेल को अंतिम 11 में नहीं चुना गया है, जिसका कारण था बतौर विकेटकीपर टेस्ट टीम में लंबे समय बाद हुई पंत की वापसी। ऐसे में जुरेल को बतौर बैकअप विकेटकीपर के तौर पर चुना गया था, अब देखना अहम होगा की न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए उनका चयन होता है या नहीं।