इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वाॅन (Michael Vaughan), भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को नया नाम देते हुए नजर आए हैं। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर एक आशीश नाम के यूजर ने लिखा कि दिनेश कार्तिक को माइकल वाॅन डेनिस कार्तिक कहते हुए नजर आए हैं।
तो वहीं इस यूजर को जबाव देते हुए दिनेश कार्तिक ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा- नए नाम के लिए शुक्रिया। इस पोस्ट में कार्तिक ने माइकल वाॅन को टैग भी किया और हंसते हुए दो इमोजी का भी इस्तेमाल किया।
देखें दिनेश कार्तिक की ये सोशल मीडिया पोस्ट
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में कमेंट्री का जलवा बिखेरेंगे कार्तिक-वाॅन
साथ ही आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद, अब इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से दोनों टीमों के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
तो वहीं इस मैच में माइकल वाॅन और दिनेश कार्तिक एक साथ कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। साथ ही आपको बता दें कि पिछले दो साल से वाॅन और कार्तिक की कंमेंट्री में जुगलबंदी कमाल की है। इसके अलावा दोनों ही क्रिकेटर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी राय फैंस के साथ रखते हुए नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें- ICC U19 Men’s Cricket World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर- 19 वर्ल्ड कप के लिए हुई मैच ऑफशिएल्स की घोषणा









