“Drs लेने से पहले ही Rr ये मैच हार चुकी थी”- आकाश चोपड़ा ने मैच के बाद क्यों किया ऐसा ट्वीट?

मई 3, 2024

No tags for this post.
Spread the love

“DRS लेने से पहले ही RR ये मैच हार चुकी थी”- आकाश चोपड़ा ने मैच के बाद क्यों किया ऐसा ट्वीट?

SRH ने इस रोमांचक मुकाबले में RR को एक रन से मात दी।

SRH vs RR (Photo Source: BCCI/IPL)

IPL 2024 में 2 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में RR को एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने मैच की आखिरी गेंद पर रोवमैन पॉवेल को आउट कर आरआर के मुंह से जीत छीनी। हालांकि पॉवेल ने LBW आउट दिए जाने के बाद DRS की मांग की, मगर थर्ड अंपायर के फैसले से पहले ही राजस्थान रॉयल्स मैच हार गई थी।

मैच के बाद आकाश चोपड़ा का ये ट्वीट हुआ वायरल

अगर थर्ड अंपायर पॉवेल को नॉटआउट भी करार देते तो भी नियमों के तहत आरआर यह मैच नहीं जीत पाती। अब इसी मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने सवाल उठाए हैं। दरअसल SRH vs RR मैच के बाद आकाश चोपड़ा ने SRH vs RR मैच के बाद एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या होता अगर डीआरएस में पता चलता कि गेंद स्टंप को मिस कर रही है?

और पॉवेल नॉटआउट हैं। यह एक ऐसी गलती है जिसके बारे में डीआरएस ने नहीं सोचा है… एक बार जब अंपायर इसे आउट दे देता है (भले ही वह नॉट-आउट हो) तो गेंद डेड हो जाती है। इसका मतलब था… SRH मैच जीत गया था, भले ही गेंद लेग-बाय बाउंड्री के लिए चला गया होती तो।’

मैच के दौरान अगर किसी बल्लेबाज को अंपायर LBW आउट करार देता है और खिलाड़ी अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए डीआरएस यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल करता है तो ऐसे में उस गेंद पर लिया गया कोई भी रन मान्य नहीं होता चाहे बल्लेबाज को थर्ड अंपायर नॉट आउट करार क्यों ना दें। दरअसल, अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद गेंद डेड मान ली जाती है जिस वजह से थर्ड अंपायर द्वारा नॉट आउट दिए जाने के बाद भी बैटिंग टीम को कोई रन नहीं मिलता।

बता दें, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने नीतिश कुमार रेड्डी की 76 रनों की धुआंधार पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बोर्ड पर लगाए थे, इस स्कोर के सामने आरआर 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सकी।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador