जल्द ही Shubman Gill आपको Duleep Trophy में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर ये खिलाड़ी लगातार अभ्यास करने में लगा हुआ है। बल्लेबाजी के अलावा गिल पर Duleep Trophy में कप्तानी की भी जिम्मेदारी होगी, ऐसे में सभी की नजर गिल की कप्तानी पर होगी। इस बीच बल्लेबाज नेट्स में कड़ी मेहनत करने में लगा है और गिल की एक तस्वीर भी सामने आई है।
स्टार खिलाड़ियों से लबरेज हैं Shubman Gill की टीम
Duleep Trophy में Shubman Gill की टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज हैं, ऐसे में गिल ज्यादातर खिलाड़ियों के साथ खेल चुके हैं। जहां गिल की टीम में रियान पराग, ध्रुव जुरेल के अलावा मयंक अग्रवाल और केएल राहुल हैं, जिनके साथ शुभमन का अच्छा तालमेल है। वहीं तिलक वर्मा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, आवेश खान और खलील अहमद भी गिल की कप्तानी में ये ट्रॉफी खेलते हुए नजर आने वाले इस बार।
काफी मन से घरेलू क्रिकेट के लिए तैयारी कर रहे हैं Shubman Gill
*इन दिनों Duleep Trophy के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं बल्लेबाज Shubman Gill
*गिल की नई तस्वीर आई सामने, नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास कर रहा था ये खिलाड़ी।
*इन दिनों पंजाब में ही मौजूद हैं गिल, Gurkeerat Mann के साथ भी किया था अभ्यास।
*Duleep Trophy के बाद ये बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा टेस्ट सीरीज भी।
नेट सेशन से ये तस्वीर सामने आई है Shubman Gill की
हाल ही में अपने दोस्त के संग भी किया था गिल ने अभ्यास
A post shared by Gurkeerat Mann (@gurkeeratmann)
टीम इंडिया से कब डेब्यू हुआ था गिल का?
शुभमन गिल का टीम इंडिया से साल 2019 में डेब्यू हो गया था, सबसे पहले उन्होंने भारतीय टीम से वनडे क्रिकेट खेला था। उसके बाद उनको टेस्ट टीम में चुना गया था और आखिरी में साल 2023 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। गिल टीम इंडिया से अभी तक 25 टेस्ट मैच 47 वनडे और 21 टी20 मैच खेल चुके हैं, साथ ही इस खिलाड़ी को भविष्य में भारतीय टीम का कप्तान देखा जा रहा है तीनों प्रारूपों में और हाल ही में गिल ने टी20 सीरीज में टीम इंडिया की सफल कप्तानी भी की थी।