टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव खुद को Football का बहुत बड़ा फैन बताते हैं, साथ ही वो इस खेल से जुड़े पोस्ट और इंस्टा स्टोरी आए दिन शेयर करते रहते हैं। इस बीच अब इस स्पिनर का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जो Football के खेल से जुड़ा है। जहां इस वीडियो को SKY ने शेयर किया है और अब ये वीडियो फैन्स के बीच सोशल मीडिया की दुनिया में सुपर वायरल हो चुका है।
पहले मैच में नहीं मिला कुलदीप यादव को मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में टीम इंडिया का सामना आयरलैंड से हुआ था, जहां इस मैच में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। कुलदीप के अलावा उनके जोड़ीदार यानी की, युजी चहल ने भी वो मैच नहीं खेला था। जडेजा और अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन करते है, जिसके कारण दोनों ने आयरलैंड के खिलाफ वो मैच खेला था। अब शायद ऐसा हो सकता है कि, कुलदीप को पाक टीम के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अंतिम 11 में चुन लिया जाए।
कुलदीप यादव की गजब बेइज्जती अभी तक नहीं देखी क्या आपने?
*सूर्यकुमार यादव ने कुलदीप के साथ Football खेलते हुए वीडियो किया शेयर।
*जहां इस वीडियो में कुलदीप यादव नजर आ रहे थे Goalkeeper की भूमिका में।
*खुद को इस गेम का क्रेजी फैन बताने वाले कुलदीप नहीं रोक पाए Goal
*SKY के Football स्किल्स के फैन हुए लोग, किए कई सारे मजेदार कमेंट्स।
SKY ने कुलदीप यादव का ये मजेदार वीडियो पोस्ट किया है
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
टेंशन फ्री नजर आई टीम इंडिया बड़े मैच से पहले
दूसरी ओर टीम इंडिया को अब अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है टी20 वर्ल्ड कप 2024 में, जो कल यानी की 9 जून के दिन खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच से पहले खास अभ्यास किया था, साथ ही इस अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश और टेंशन फ्री नजर आए। एक ओर भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था, तो दूसरी ओर पाक टीम USA के खिलाफ अपना पहला ही मैच हार गई थी।