
IPL 2025 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके घर पर 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। हैदराबाद की टीम ने 18.4 ओवरों में 155 रन के लक्ष्य का पीछा कर शानदार जीत हासिल की, यह जारी सीजन में टीम की तीसरी जीत है। SRH के मैच में अगर काव्या मारन स्टैंड्स पर रहती है तो पूरा कैमरा हमेशा उन पर ही फोकस रहता है।
बल्लेबाज अगर चौके-छक्के मारते हैं तो वह खुशी से उछल पड़ती है। वहीं, अगर कोई मिस-फील्डिंग या विकेट गिरता है तो उनके चेहरे पर निराशा साफ दिखाई देती है। ऐसा ही कुछ मंजर चेपॉक में भी देखने को मिला। अपनी टीम के बल्लेबाज की एक गलती पर काव्या मारन बुरी तरह भड़क गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
कामिंदु मेंडिस से हुई चूक
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी का 16वां ओवर नूर अहमद ने डाला था। ओवर की दूसरी गेंद नो-बॉल थी, जिस पर फ्री-हिट मिला। लेकिन कामिंदु मेंडिस बड़ा शॉट नहीं लगा पाए। फ्री-हिट मिस होने पर काव्या मारन ने जो रिएक्शन दिया वो गजब का था। इस ओवर की चौथी गेंद भी नो-बॉल थी, जिस पर भी हैदराबाद की टीम बड़ा शॉट नहीं लगा पाई थी।
देखें काव्या मारन के रिएक्शन का वीडियो-
View this post on Instagram
ईशान किशन ने बनाए 44 रन
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को चेन्नई के खिलाफ रनचेज में काफी ज्यादा खराब शुरुआत मिली थी। अभिषेक शर्मा पहले ही ओवर में खलील अहमद के हाथों दो गेंदें खेलकर डक पर आउट हो गए थे। इसके बाद ट्रैविस हेड (19) और हेनरिक क्लासेन (7) जैसे बल्लेबाज भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए।
ईशान किशन ने 34 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन की शानदार पारी खेल जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, अनिकेत वर्मा (19), और कामिंदु मेंडिस (32) और नीतिश कुमार रेड्डी (19) ने नाबाद पारियां खेल 8 गेंदें शेष रहते हुए टीम को जीत दिलाई।