Hardik Pandya का नाम टीम इंडिया के सफल ऑलराउंडर खिलाड़ियों में आते हैं, साथ ही हार्दिक ने क्रिकेट के जरिए अभी तक करोड़ों की कमाई कर ली है। इस बीच पांड्या अब धीरे-धीरे बिजनेसमैन भी बनते जा रहे हैं, जिसके तहत ऑलराउंडर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक बड़ा ऐलान किया है।
IPL के जरिए हुई थी टीम इंडिया में एंट्री
जी हां, Hardik Pandya की टीम इंडिया में एंट्री IPL के दम पर हुई थी, जहां उन्होंने MI टीम से खेलते हुए खुद को साबित किया था और फिर उनको टीम इंडिया में चुना गया था। वैसे हार्दिक के अलावा उनके भाई क्रुणाल को क्रिकेटर बनाने के लिए उनके पिता जी ने काफी मेहनत की थी, वैसे जब हार्दिक का जिस मैच से टीम इडिया से डेब्यू हुआ था उसी मैच से बुमराह का भी इंटरनेशनल डेब्यू हुआ था। जिसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और दोनों आज देश के सबसे सफल खिलाड़ी हैं।
धीरे-धीरे बिजनेसमैन बनते जा रहे हैं Hardik Pandya
*क्रिकेट के बाद अब बिजनेस में भी अपने हाथ आजमा रहे हैं Hardik Pandya
*इसी कड़ी में हार्दिक ने इंस्टाग्राम के जरिए किया आज काफी बड़ा ऐलान।
*हार्दिक ने बताया कि उन्होंने एक भारतीय Clothing Brand में किए हैं पैसे इन्वेस्ट।
*काफी समय से इस कंपनी के Brand Ambassador भी थे ऑलराउंडर हार्दिक।
Hardik Pandya ने कुछ इस तरह किया ऐलान
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
एक से बढ़कर एक तस्वीरें पोस्ट करते हैं हार्दिक
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
रणजी ट्रॉफी में कमाल कर रहे हैं हार्दिक के भाई
एक तरफ बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में हार्दिक का प्रदर्शन शानदार रहा था, जिसके बाद उनको प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला था। दूसरी ओर उनके भाई यानी की क्रुणाल पांड्या रणजी ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां क्रुणाल की कप्तानी में Baroda टीम रणजी ट्रॉफी में लगातार 2 मैच जीत चुकी है। वैसे क्रुणाल आखिरी बार टीम इंडिया से साल 2021 में खेले थे, उसके बाद किसी भी प्रारूप में उनकी वापसी नहीं हुई।