भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच को टीम इंडिया ने 5 विकेट जीतकर, टेस्ट सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाने के साथ सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है।
तो वहीं भारत को इस मैच में जीत दिलाने में स्पिन गेंदबाजों के अलावा, अपना दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में जुरेल ने 90 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी वजह से इंग्लैंड भारत पर पहली पारी के आधार पर सिर्फ 46 रनों की बढ़त बना पाई।
तो इसके बाद दूसरी पारी में 192 रनों का लक्ष्य मिलने के बाद जुरेल ने शुभमन गिल के साथ छठे विकेट के लि 72 रनों की साझेदारी कर, भारत को मैच जिताने में अहम योगदान दिया। मैच में जुरेल दूसरी पारी में 39* रन बनाकर नाबाद रहे। साथ ही इस शानदार प्रदर्शन के लिए ध्रुव जुरेल को प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से भी नवाजा गया।
दूसरी ओर, मैच खत्म होने के बाद जुरेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को धन्यवाद दिया है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में चौथे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद जुरेल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा- रोहित भइया और राहुल सर इस लड़के पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद।
देखें ध्रुव जुरेल की ये सोशल मीडिया पोस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट धर्मशाला में
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चार मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने 3-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया है। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी व 5वां मैच 7 मार्च से हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा।