टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बना चुके Karun Nair अब गुमनाम है, जहां ये खिलाड़ी अब घरेलू क्रिकेट में खेलता हुआ नजर आता है। वहीं फैन्स का कहना है कि नायर के साथ गलत हुआ है और उन्हें टीम इंडिया से ज्यादा मौके मिलने चाहिए थे, तो कुछ फैन्स का कहना है कि नायर राजनीति का शिकार हुए अपने करियर में। वहीं अब ये बल्लेबाज IPL के बीच एक खास चीज की तैयारी कर रहा है नेट्स में और उसका वीडियो भी सामने आया है।
IPL 2024 से गायब हैं Karun Nair
IPL 2023 के दौरान LSG के कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी जगह Karun Nair को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन इस साल यानी की IPL 2024 में नायर को निराशा हाथ लगी और सरफराज खान की तरह उन्हें भी किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। जिसके बाद बल्लेबाज ने बड़ा फैसला लिया और उन्होंने क्रिकेट से दूरी ना बनाते हैं सात समंदर पार जाने का फैसला लिया।
Karun Nair तो IPL से दूर खास टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं
*Karun Nair ने बल्लेबाजी अभ्यास की एक नई रील वीडियो की है शेयर।
*IPL के बीच काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए नायर पहुंच चुके हैं इंग्लैंड।
*Northamptonshire के लिए खेलेंगे काउंटी क्रिकेट, कर रहे हैं अभ्यास।
*बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान लगाए एक के बाद एक कई कड़क शॉट।
ये नई रील वीडियो पोस्ट की है Karun Nair ने हाल ही में
A post shared by Northamptonshire Steelbacks (@northantsccc)
बल्लेबाज ने फैन्स के साथ ये तस्वीर भी की थी शेयर
A post shared by Northamptonshire Steelbacks (@northantsccc)
टीम इंडिया के साथ लंबा नहीं रहा नायर का साथ
दूसरी ओर नायर और टीम इंडिया का साथ ज्यादा लंबा नहीं चल पाया, जिससे कई क्रिकेट फैन्स भी निराश हुए। वहीं फैन्स आज तक नायर का वो इंग्लैंड के खिलाफ लगाया गया तिहरा शतक याद करते हैं। दूसरी ओर इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया से आज तक सिर्फ 6 टेस्ट मैच खेले हैं, वहीं नायर ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। उसके बाद उनकी कभी टीम इंडिया वापसी नहीं हुआ और वो घरेलू क्रिकेट में रन बनाते चले गए।