इन दिनों चोट के कारण टी20 के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, ऐसे में फैन्स उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टी20 में मिस कर रहे हैं। वहीं खुद सूर्यकुमार भी 22 गज से दूर नहीं रह पा रहे हैं और अब उन्होंने अपने फैन्स के साथ में इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है।
सूर्यकुमार यादव की होगी सर्जरी?
अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव के पैर में चोट लगी थी, जो अब सही भी हो गई है। लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि SKY स्पोर्ट्स हर्निया से जूझ रहे हैं, जिसे लेकर उनकी सर्जरी होगी और इस सर्जरी के लिए उन्हें जर्मनी जाना होगा। ऐसे में फैन्स को इस बल्लेबाजी की वापसी के लिए काफी इंतजार करना होगा और मुंबई टीम के लिए भी ये बड़ा नुकसान।
क्रिकेट से ज्यादा दिन दूर नहीं रह सकते हैं सूर्यकुमार यादव
*इन दिनों NCA में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव।
*इस बीच SKY ने फैन्स के साथ इंस्टा स्टोरी पर 2 वीडियो किए हैं शेयर।
*वीडियो में वो नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए आ रहे हैं नजर।
*SKY धीमे-धीमे कर रहे हैं बल्लेबाजी, अभी नहीं है पूरी तरह फिट।
सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी वीडियो से ली गई 2 तस्वीर
SuryaKumar Yadav (Image Credit- Instagram)
NCA से बल्लेबाज ने एक फनी वीडियो भी किया था शेयर
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
हार्दिक की भी IPL में ही होगी वापसी
सूर्यकुमार यादव IPL के कुछ शुरूआती मैच मिस कर सकते हैं, दूसरी ओर हार्दिक पांड्या की वापसी को लेकर तस्वीर साफ होती हुई नजर आ रही है। जहां हार्दिक की वापसी IPL के जरिए होगी और वो इस बार मुंबई टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, साथ ही कुछ दिनों से हार्दिक लगातार GYM से जुड़ी रील्स शेयर कर रहे हैं जिसमें वो काफी कड़ा वर्क आउट करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन फैन्स हार्दिक के कप्तान बनने से खुश नहीं हैं और सोशल मीडिया पर ऑलराउंडर को बुरी तरह से Troll किया जा रहा है।









