आईपीएल 2024 के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया। 163 रनों के टोटल को डिफेंड करते हुए LSG ने GT को सिर्फ 130 रनों पर समेट दिया। यश ठाकुर( 5 विकेट) और क्रुणाल पांड्या (3 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम 6 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।
GT ने LSG को 163 रनों पर रोका
इससे पहले टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत खराब रही और 18 के स्कोर पर उसने 2 विकेट गंवा दिए थे। क्विंटन डी कॉक (6) और देवदत्त पडिक्कल (7) सस्ते में पवेलियन लौट गए।
हालांकि, कप्तान केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस ने तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। राहुल ने 33 रन बनाए। वहीं स्टोइनिस ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। निकोलस पूरन ने बहुमूल्य 32 रन जोड़े, जबकि आयुष बडोनी ने 20 रनों का योगदान दिया। गुजरात टाइटंस की ओर से उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने दो-दो विकेट हासिल किए।
LSG ने सफलता पूर्वक टोटल को किया डिफेंड
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने शानदार शुरुआत की। ओपनर शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पावरप्ले में 54 रन बना दिए थे, लेकिन पावरप्ले की आखिरी गेंद पर यश ठाकुर ने गिल को बोल्ड कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
इसके बाद क्रुणाल पांड्या ने विकेटों की झड़ी लगा दी। गुजरात टाइटंस ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसका नतीजा रहा कि टीम लक्ष्य से काफी दूर हो गई और 18.5 ओवर में 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। लखनऊ ने सफलता पूर्वक टोटल को डिफेंड किया और 33 रनों से जीत दर्ज की।
यश ठाकुर ने आखिरी ओवरों में बैक-टू-बैक विकेट चटकाते हुए आईपीएल करियर का पहला विकेट हॉल लिया। वह इस सीजन में 5 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने। उनके अलावा क्रुणाल पांड्या ने तीन विकेट लिए। नवीन उल हक और रवि बिश्नोई को 1-1 विकेट मिला।