आईपीएल 2024 के 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को उन्हीं के घरेलू मैदान पर 24 रनों से मात दी। 170 रनों के लक्ष्य को डिफेंड करते हुए केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत कोलकाता ने 12 साल के लंबे अंतराल के बाद मुंबई को वानखेड़े में हराया। मिचेल स्टार्क ने चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
169 रन पर ऑल आउट हुई केकेआर की टीम
इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम 169 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में नुवान तुषारा ने फिलिप साल्ट (5) को चलता किया। इसके बाद तुषारा ने बैक टू बैक दो विकेट और चटकाए।
तेज गेंदबाज ने अंगकृष रघुवंशी (13) और श्रेयस अय्यर (6) को पवेलियन भेजा। 7 ओवर के अंदर आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे ने महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम की मुकाबले में वापसी कराई। जहां वेंकटेश ने 52 गेंदों में 70 रन बनाए, वहीं मनीष पांडे ने 42 रनों की पारी खेली।
इन दोनों बल्लेबाजों के आलावा अन्य बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे, जिसका नतीजा रहा कि टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह और नुवान तुषारा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जबकि हार्दिक पांड्या को 2 विकेट मिले। वहीं पीयूष चावला एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
केकेआर के गेंदबाजों ने दिखाया दमखम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 18.5 ओवर में सिर्फ 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई और पावरप्ले के अंदर ही शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए, जिसमें रोहित शर्मा, इशान किशन और नमन धीर के विकेट शामिल रहे। इसके बाद केकेआर के गेंदबाजों ने दबदबा बनाए रखा और विकेट चटकाते रहे।
सूर्यकुमार यादव अकेले लड़ते नजर आए। उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक लगाया, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। 35 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलकर वह आंद्रे रसेल का शिकार बने। सूर्यकुमार के आउट होते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
मिचेल स्टार्क ने 19वें ओवर में तीन विकेट लेकर मुंबई की टीम को ढेर कर दिया और केकेआर ने यह मुकाबला 24 रनों से अपने नाम कर लिया। केकेआर की ओर से मिचेल स्टार्क ने अपने चार ओवर के स्पैल में चार विकेट चटकाए। वहीं वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल को 2-2 विकेट मिले।
यहां देखें MI vs KKR मुकाबले के टॉप-10 फनी मीम्स
https://twitter.com/sportsgirl_2/status/1786458829166915830