Ipl 2024: “कोई और टीम होती तो ऐसा नहीं करती….”- आकाश चोपड़ा ने Rcb को जमकर लगाई फटकार

अप्रैल 7, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Aakash Chopra * RCB Team (Photo Source: X/BCCI/IPL)

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। टूर्नामेंट में यह RCB की लगातार तीसरी हार है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पॉइंट्स टेबल में इस वक्त 5 मैच में 1 जीत और 2 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है।

RCB अभी जिस स्थिति में हैं, उस हिसाब से टीम का प्लेऑफ में पहुंच पाना मुश्किल नजर आ रहा है। इस बीच आकाश चोपड़ा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की रणनीतियों पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आए, और टीम की दिक्कतों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

आरसीबी की गेंदबाजी कमजोर कड़ी है- आकाश चोपड़ा

क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की समस्या आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से शुरू हुई थी। जब फ्रेंचाइजी ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसंरगा को साइन करने के लिए युजवेंद्र चहल को जाने दिया था। आकाश चोपड़ा का यह भी मानना है कि विराट कोहली के साथ तीन विदेशी बल्लेबाज फ्रेंचाइजी के लिए सही टेम्पलेट नहीं हैं।

आकाश चोपड़ा ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपने हसरंगा को खरीदने के लिए चहल को जाने दिया। और फिर उसे अनकैप्ड भारतीय स्पिनरों में इनवेस्ट करने के लिए जाने दिया। आरसीबी की गेंदबाजी एक बारहमासी कमजोर कड़ी है लेकिन इसे हल करने का प्रयास अभी तक नहीं देखा गया है। जहां तक ​​बल्लेबाजी की बात है…कोहली प्लस 3 विदेशी बल्लेबाज एक ऐसी रणनीति है जो लगभग दो दशकों से काम नहीं कर रही है…ज्यादातर टीमें अलग रास्ते पर चल रही होतीं लेकिन RCB नहीं..’

आईपीएल 2024 में RCB अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखा पाई है। विराट कोहली के अलावा कोई भी खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए है। फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को 11.50 करोड़ रूपए में खरीदा था। लेकिन वो आरसीबी के लिए कुछ खास खेल नहीं दिखा पाए हैं। आरसीबी ने पिछले दो मैचों में अल्जारी जोसेफ को ड्रॉप कर रीस टॉपली को मौका दिया, जो भी अब तक कुछ खास लय में नहीं दिखे हैं। वहीं स्पिन डिपॉर्टमेंट ने भी काफी ज्यादा निराश किया है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador