IPL 2024, RCB vs LSG: Shot of the Day: निकोलस पूरन ने जड़ा 106 मीटर लंबा छक्का, चिन्नास्वामी की छत पर जाकर गिरी गेंद

अप्रैल 2, 2024

Spread the love

IPL 2024, RCB vs LSG: Shot of the Day: निकोलस पूरन ने जड़ा 106 मीटर लंबा छक्का, चिन्नास्वामी की छत पर जाकर गिरी गेंद

निकोलस पूरन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 21 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली।

Nicholas Pooran (Photo Source: X/Twitter)

आईपीएल 2024 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरू में खेला जा रहा है। RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। टीम ने शुरूआत थोड़ी खराब की थी, पावरप्ले में लखनऊ ने एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए थे।

फिर मिडिल ओवरों में RCB गेंदबाजों ने वापसी की, और LSG की पारी थोड़ी लड़खड़ाई थी। लेकिन निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की नाबाद 40 रन की पारी के बल पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 182 रनों का लक्ष्य RCB के सामने रखा है। पारी के 19वें ओवर में निकोलस पूरन ने 106 मीटर का शानदार छक्का जड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 Nicholas Pooran ने रीस टॉपली की गेंद पर जड़ा लंबा छक्का

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का 19वां ओवर रीस टॉपली डाल रहे थे। ओवर की पहली गेंद पर कोई रन नहीं आया था, वहीं फिर दूसरी गेंद वाइड थी। निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने फिर अगली दो फुल टॉस गेंदों पर पॉइंट की ओर शानदार छक्का जड़ा था। दो लगातार छक्के खाने के बाद रीस टॉपली थोड़े दबाव में थे। ओवर की चौथी गेंद स्लोवर बॉल थी, लेकिन निकोलस पूरन ने अपना पावर दिखाते हुए स्टेडियम की छत पर छक्का जड़ा दिया, जो 106 मीटर का था।

यहां देखें निकोलस पूरन के 106 मीटर लंबे छक्के का वो वीडियो-

मोहम्मद सिराज द्वारा डाले गए आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदें शानदार थी। लेकिन निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने अगली दो गेंदों पर शानदार छक्के जड़ टीम का स्कोर 180 पर पहुंचाया था। निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 40 रनों की नाबाद पारी खेली। आपको बता दें यह 5 छक्के निकोलस पूरन ने पारी के आखिरी दो ओवरों में जड़े हैं।

क्विंटन डी कॉक ने 56 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की कमाल पारी खेली। केएल राहुल (20) और मार्कस स्टोइनिस (24) ने भी योगदान दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं रीस टॉपली, यश दयाल और मोहम्मद सिराज के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है