
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड को 15 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश का मजा उठाते हुए देखा गया। जहां एक तरफ आरसीबी के बाकी खिलाड़ी बारिश से बचने के लिए मैदान के बाहर जाते हुए देखे गए, वहीं डेविड शॉट्स पहने हुए बारिश में तैराकी करते हुए नजर आए।
इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। टिम डेविड के इस रूप को देखकर उनके टीम के साथी खिलाड़ी हैरान थे। यह वीडियो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है।
यह रही वीडियो
दूसरी ओर, टिम डेविड की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल 2025 में आरसीबी की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन किया है। आक्रामक बल्लेबाज ने आठ पारी में 93 के औसत और 193 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से कुल 186 रन बनाए हैं। यही वजह है कि आरसीबी टीम इस समय आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक इस सीजन में 11 मैच में आठ में जीत दर्ज की है और टीम के 16 अंक है। अब उन्हें अपना अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 मई को खेलना है। अगर आरसीबी इस मैच को जीत जाती है, तो वह आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वालीफाई होने वाली पहली टीम बन जाएगी।
इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन में एक मैच खेला जा चुका है जिसे आरसीबी ने अपने नाम किया था। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि आगामी मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जाता है या नहीं।
बता दें कि, रजत पाटीदार इस समय अपनी चोट से ठीक हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वह केकेआर के खिलाफ मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे और उनकी जगह जितेश शर्मा को टीम की कप्तानी दी जा सकती है।