Ipl 2025: ‘आप चौंक जाएंगे’ अपने पसंदीदा गाने को लेकर विराट कोहली, देखें वीडियो

मई 1, 2025

Spread the love
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली हमेशा से पंजाबी गानों के बहुत बड़े फैन रहे हैं। साथ ही वह क्षेत्रीय गानों का भी मजा लेने से नहीं चूकते हैं। दूसरी ओर, हाल में ही विराट ने अपने वर्तमान फेवरेट साॅन्ग के बारे में जानकारी दी है।

गौरतलब है कि कोहली बाॅलीवुड के फेमस गायक अरिजीत सिंह के बहुत बड़े फैन रहे हैं। लेकिन अब कोहली ने जिस फेवरेट साॅन्ग के बारे में खुलासा किया है, वो ना तो पंजाबी है और ना तो बाॅलीवुड का। तो कौनसा है विराट कोहली का फेमस साॅन्ग आइए जानते हैं।

ये है कोहली का फेवरेट साॅन्ग

बता दें कि हाल में ही विराट कोहली के फेवरेट साॅन्ग को लेकर आरसीबी फ्रेंचाइजी ने एक वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की है, जिसमें कोहली अपने पसंदीदा गाने के बारे में फैंस को बताते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली ने पहले तो कहा कि आप मेरा फेवरेट गाना जानकर चौंक जाएंगे और फिर उन्होंने वह गाना बजाकर फैंस को सुनाया। यह गाना फेमस गायक व कंपोजर एआर रहमान और सिड श्रीराम का ‘नी सिंगम धन (Nee Singam Dhan)’ था।

देखें आरसीबी द्वारा शेयर की गई वीडियो

खैर, जारी सीजन में कोहली के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो कोहली ने खबर लिखे जाने तक खेले गए 10 मैचों में 63.29 की औसत और 138.87 के स्ट्राइक रेट से कुल 443 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 6 अर्धशतक पारियां देखने को मिली हैं। साथ ही वह टूर्नामेंट के जारी सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

दूसरी ओर, कोहली की टीम आरसीबी फिलहाल 10 मैचों में 7 जीत के बाद 14 अंक लिए, पाॅइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। अब आरसीबी अपने आगामी मैच में 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करने वाली है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है