
जारी आईपीएल 2025 का दूसरा मैच आज 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान राॅयल्स के बीच खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मुकाबले में राजस्थान ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मुकाबले में हैदराबाद अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करती हुई नजर आ रही है। पावरप्ले में कमाल की हिटिंग के चलते टीम ने कुल 94 रन बनाए हैं, जो इस सीजन का पावरप्ले बेस्ट स्कोर भी है। साथ ही हैदराबाद की पारी का जब चौथा ओवर राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर करने आए, तो इस ओवर में हेड ने गेंदबाज की खूब कुटाई की, और चार चौके और 1 छक्के की मदद से कुल 23 रन बटोरे।
इसके अलावा उन्होंने इस ओवर की दूसरी गेंद पर 105 मीटर लंबा छक्का लगाया है, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही इस वीडियो पर फैंस भी काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
देखें किस तरह खेला ट्रैविस हेड ने यह शाॅट
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो हैदराबाद ने खबर लिखे जाने तक 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर कुल 115 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय हेड 56* और ईशान किशन 31* रन बनाकर मौजूद हैं।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
राजस्थान राॅयल्स: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी।