IRE vs PAK: Benjamin White के एक ओवर में बाबर आजम ने जड़े चार छक्के, वायरल हुआ वीडियो
आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच हुए तीसरे टी20 मैच में देखने को मिली ये घटना
अद्यतन – मई 15, 2024 6:45 अपराह्न
पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर, तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-2 से अपने नाम कर लिया है। तो वहीं इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने की एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रही है।
बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने आयरिश गेंदबाज बेंजामिन व्हाइट के खिलाफ एक ओवर में चार छक्के लगाए हैं, जिसकी वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।
बाबर ने पाकिस्तानी पारी के 14वें ओवर में विरोधी टीम के गेंदबाज के खिलाफ चार छक्के लगाए। बाबर ने तीन छक्के लाॅन्ग ऑन और लाॅन्ग ऑफ की ओर से लगाए, जबकि एक छक्का डीप स्क्वायर लेग की ओर लगाया।
देखें बाबर आजम द्वारा चार छक्के जड़ने की वीडियो
पाकिस्तान ने 2-1 से नाम की टी20 सीरीज
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो पाकिस्तान ने इस मैच में 6 विकेट से जीत हासिल कर, तीन मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। क्लोनटर्फ क्रिकेट क्लब ग्राउंड, डबलिन में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
तो वहीं आयरिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। आयरलैंड के लिए कप्तान और विकेटकीपर लोर्कन टकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 73 रनों की शानदार पारी खेली, तो एंड्रयू बालबिर्नी ने 35 और हैरी टेक्टर ने 30 रनों का योगदान दिया।
पाकिस्तान की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो शाहीन अफरीदी ने चार ओवर में 14 रन खर्चते हुए कुल 3 विकेट हासिल किए, तो अब्बास अफरीदी को 2 विकेट मिले। इसके अलावा मोहम्मद आमिर व इमाद वसीम को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद पाकिस्तान ने आयरलैंड से मिले 179 रनों के टारगेट को 17 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने 56 तो बाबर आजम ने 75 रनों की शानदार पारी खेली।