
Ishan Kishan समय-समय पर अपना स्वैग सोशल मीडिया के जरिए दिखाते रहते हैं, उनकी रील्स और तस्वीरें फैन्स को काफी पसंद आती हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, जहां ईशान का नया पोस्ट फैन्स के बीच सुपर वायरल हो गया है और पोस्ट की इन तस्वीरों में ये खिलाड़ी अलग ही अवतार में नजर आ रहा है।
इंस्टा पर गजब क्रेज हैं इस युवा खिलाड़ियों को लेकर
भले ही Ishan Kishan लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, लेकिन उसके बाद भी फैन्स के बीच इस खिलाड़ी का क्रेज कम नहीं हुआ है। जहां सिर्फ इंस्टाग्राम पर ईशान को 7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, साथ ही उनकी रील वीडियो पर 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज आते हैं और कई रील्स तो हद से ज्यादा वायरल हुई है ईशान की। साथ ही टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी क्रिकेट एकेडमी भी शुरू की है बिहार में।
क्रिकेट में मन नहीं लगता शायद Ishan Kishan का अब!
*Ishan Kishan ने हाल ही में अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं।
*इन तस्वीरों में सूट-बूट में नजर आया टीम इंडिया का ये खिलाड़ी।
*ईशान ने मॉडल की तरह दिए हैं तस्वीरों के लिए अलग-अलग पोज।
*इस खिलाड़ी की Female Fans ने किए पोस्ट पर प्यारे-प्यारे कमेंट।
Ishan Kishan तो मॉडल लग रहे हैं पूरे
View this post on Instagram
अलग ही दुनिया में रहता है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
IPL के जरिए टीम इंडिया में वापसी का प्रयास करेंगे ईशान
इस बार के घरेलू सत्र में ईशान किशान ने अपना दम जरूर दिखाया था, लेकिन वो टीम इंडिया में वापसी करने में नाकाम रहे। ऐसे में अब ये खिलाड़ी आपको IPL खेलते हुए नजर आएगा, जिसमें ईशान का फोकस शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करने पर होगा। दूसरी ओर अब ईशान किशन का मुंबई टीम से साथ छूट गया है, जहां मेगा ऑक्शन में उनको SRH टीम ने अपने नाम किया था और उनके आने से टीम की बल्लेबाजी ज्यादा मजबूत होने के साथ-साथ खतरनाक हो गई है।