
Jaydev Unadkat कई सालों से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां वो अपनी टीम यानी की Saurashtra के लिए हर सीजन कई विकेट अपने नाम करते हैं। दूसरी ओर जयदेव की उनके साथी खिलाड़ी पुजारा और रविंद्र जडेजा से खास दोस्ती है, जिसका नजारा अब नए इंस्टा पोस्ट पर देखने को मिला है।
इंटरनेशनल करियर कैसा रहा है Jaydev Unadkat?
Jaydev Unadkat ने टीम इंडिया से अपना डेब्यू साल 2010 में कर लिया था, लेकिन ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह को कभी भी पक्की नहीं कर पाया। ऐसे में जयदेव उनादकट ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था, वहीं रफ्तार का ये सौदागर भारतीय टीम से अभी तक 4 टेस्ट मैच से अलावा 8 वनडे मैच और 10 टी20I मैच खेल चुका है।
Jaydev Unadkat ने किया पुराने दिनों को याद…
*Jaydev Unadkat ने रणजी मैच से एक दिन पहले दो खास तस्वीर शेयर की थी इंस्टा पर।
*पहली तस्वीर अभी की थी, जिसमें जयदेव के साथ पुजारा और सर जडेजा नजर आ रहे हैं।
*तो दूसरी तस्वीर में भी ये तीनों थे, लेकिन वो तस्वीर कई सालों पुरानी थी इन खिलाड़ियों की।
*तो फैन्स ने अपने कमेंट्स के जरिए इन तीनों खिलाड़ियों को काफी प्यार भी दिया।
पुराना टाइम याद आया Jaydev Unadkat को
View this post on Instagram
इस बार SRH टीम से IPL खेलेगा ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
Cheteshwar Pujara को अभी भी वापसी की उम्मीद है
दूसरी ओर रणजी ट्रॉफी में इस समय में Saurashtra टीम का सामना Assam से हो रहा है, जहां Cheteshwar Pujara ने एक बार फिर से अपने बल्ले का दम दिखाया है। Assam टीम के खिलाफ पुजारा ने कमाल की बल्लेबाजी की है, साथ ही टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को करारा जवाब देते हुए वापसी का दावा ठोका है। दूसरी ओर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, पुजारा ने भारतीय टीम से अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था और उसके बाद उनकी वापसी नहीं हुई। ऐसा ही कुछ हाल तेज गेंदबाज उमेश यादव का भी है।