
टीम इंडिया में सभी खिलाड़ियों का बल्लेबाजी करने का क्रम फिक्स है, सिर्फ औ सिर्फ KL Rahul को छोड़कर। इस खिलाड़ी का बल्लेबाजी क्रम लगातार बदलता आया है इंटरनेशनल क्रिकेट में, लेकिन उसके बाद भी केएल ने खुद को साबित किया है। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी ये खिलाड़ी विकेट के आगे और पीछे से कमाल कर रहा है, इस बीच उन्होंने नई रील वीडियो भी शेयर की है।
ऋषभ पंत को नहीं मिल रहे हैं मौके
दूसरी ओर वनडे क्रिकेट में अब ऋषभ पंत को मौके नहीं मिल रहे हैं, पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुए वनडे सीरीज के एक भी मैच के लिए पंत को अंतिम 11 में नहीं शामिल किया गया। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी टीम इंडिया ने अभी तक 2 मैच खेले हैं, दोनों में ही पंत की जगह केएल राहुल खेले हैं। ऋषभ पंत ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच साल 2024 में लंका टीम के खिलाफ खेला था।
KL Rahul की ये रील शायद ऋषभ पंत को पसंद ना आए
*विकेटकीपर-बल्लेबाज KL Rahul ने अपनी नई रील वीडियो शेयर की है।
*जहां वीडियो में केएल राहुल मैदान पर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान नेट्स में बल्लेबाजी से लेकर फील्डिंग में लगाई खिलाड़ी ने जान।
*साथ ही रील के कैप्शन में केएल राहुल ने लिखा है कि-Sharpening the edge।
ये रील वीडियो शेयर की है KL Rahul ने
View this post on Instagram
कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में केएल राहुल बल्लेबाज के साथ-साथ विकेटकीपर की भूमिका भी शानदार तरीक से निभा रहे हैं, जहां बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। इस दौरान केएल राहुल ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए थे, लेकिन पाक टीम के खिलाफ केएल की बल्लेबाजी ही नहीं आई। साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच के बाद केएल राहुल को फील्डर ऑफ द मैच का मेडल भी मिला था, जो उन्हें सर जडेजा ने पहनाया था। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ ये मेडल अक्षर पटेल को मिला था।
एक नजर केएल राहुल के इस वीडियो पर भी
View this post on Instagram