IPL की सबसे सफल टीम यानी की MI टीम के इन दिनों हाल खराब है, जहां ये टीम लगातार हार की कहानी लिख रही और टीम का कप्तान सभी के निशाने पर है। इस बीच बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर भी अपडेट आई है, जिसने सभी फैन्स को खुश कर दिया है और SKY ने भी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है।
रोहित शर्मा को अब अलग होना है MI टीम
MI टीम ने आज तक IPL में 5 खिताब जीते हैं, वहीं टीम जब-जब IPL की ट्रॉफी जीती है तब-तब रोहित शर्मा टीम के कप्तान रहे हैं। लेकिन अचानक से हार्दिक पांड्या को मुंबई टीम ने कप्तान बना दिया था, तो रोहित और फैन्स को पसंद नहीं आया है। इस बीच कुछ रिपोर्ट्स आ रही है, जिसके मुताबिक रोहित पांड्या की कप्तानी से खुश नहीं हैं और वो IPL 2024 के बाद इस टीम से अलग हो जाएंगे। ऐसे में देखना अहम होगा की हिटमैन किस टीम के साथ IPL 2025 खेलते हैं और हार्दिक आगे अपनी कप्तानी में कितना सफल होते हैं।
MI टीम को बचाने आ रहे हैं बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव
*NCA की तरफ से बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं अब पूरी तरह से फिट।
*दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच से पहले जुड़ जाएंगे SKY टीम के साथ।
*इस बीच MI टीम के बल्लेबाज ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर लगाई।
*SKY इस तस्वीर में हाथ में बल्ला लिए 22 गज पर दौड़ लगाते हुए दिख रहे हैं।
एक नजर सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी पर
MI टीम के इन दोनों खिलड़ियों की दोस्ती पक्की है
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
अब कब होगा मुंबई टीम का मैच?
दूसरी ओर MI टीम ने अभी तक IPL 2024 में 3 मैच खेले हैं और टीम को तीनों में ही हार का सामना करना पड़ा है, जहां मुंबई को GT, SRH और RR ने मात दी है। वहीं अब ये टीम अपना चौथा मैच 7 अप्रैल के दिन खेलेगी, जिसमें मुंबई टीम का मैच दिल्ली से होगा और ये मैच वानखेड़े के मैदान में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा।