
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इस बार Mohammed Siraj टीम का हिस्सा नहीं है। लेकिन उसके बाद भी सिराज की मेहनत में कोई कमी नहीं आई है, जहां ये गेंदबाज अब IPL की तैयारी शुरू कर चुका है और अपनी फिटनेस पर काम कर रहा है।
जसप्रीत बुमराह बाहर हुए तब भी नहीं मिला मौका
पहले जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, उस टीम का जसप्रीत बुमराह भी हिस्सा थे। लेकिन तब तक उनकी पीठ में लगी चोट सही नहीं हुई थी, ऐसे में उनको टीम से बाहर करना पड़ा था। वहीं सभी को लगा था कि बुमराह की जगह Mohammed Siraj की टीम में एंट्री होगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था और बुमराह की जगह हर्षित राणा का चयन हुआ था। ऐसे में ये सब देख कर सिराज के फैन्स खुश नहीं थे, साथ ही कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने भी इस फैसले पर सवाल खड़े किए थे।
Mohammed Siraj अब IPL के लिए फिटनेस पर काम कर रहे हैं
*Mohammed Siraj ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक नई रील वीडियो शेयर की है।
*ये रील GYM की है, जहां सिराज अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करते हुए दिखे।
*इस दौरान तेज गेंदबाज ने किए कई सारे अलग-अलग वर्कआउट, दिखे सुपर फिट।
*IPL 2025 के लिए खुद को फिट रखने में लगा है ये स्टार तेज गेंदबाज।
एक नजर Mohammed Siraj की GYM रील पर
View this post on Instagram
तेज गेंदबाज का ये वीडियो हुआ था काफी वायरल
View this post on Instagram
RCB टीम से टूट गया है रिश्ता
वहीं कई सालों से सिराज IPL में RCB टीम से खेल रहे थे, लेकिन अब उनका इस टीम से रिश्ता टूट गया है। जहां पहले RCB टीम ने सिराज को रिलीज कर दिया था, फिर टीम ने उनको मेगा ऑक्शन में भी नहीं खरीदा और ये सब देख इस टीम के फैन्स खुश नहीं थे। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में सिराज को गुजरात टीम ने अपने नाम किया था, ऐसे में देखना होगा की इस बार उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।