शानदार बल्लेबाज होने के अलावा Shreyas Iyer एक दमदार डांसर भी हैं, जहां समय-समय पर उनकी डांस रील इंस्टाग्राम पर जमकर वारयल होती है। इसी कड़ी में अय्यर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो गजब के डांस मूव करते हुए नजर आ रहे हैं एक खास शख्स के साथ में।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है Shreyas Iyer को
हाल ही में Shreyas Iyer ने रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया है, जिसके बाद इस बल्लेबाज ने एक बड़ा बयान दिया है। अय्यर ने कहा कि-मुझे ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलनी है, क्रिकेट की ये सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। साथ ही उन्होंने कहा कि- परिस्थितियां, प्रतिद्वंद्विता और तीव्रता आपसे सब कुछ मांगती हैं, और ये ऐसे पल हैं जिनका हिस्सा आप एक क्रिकेटर के तौर पर बनना चाहते हैं। मैं उस अवसर को भुनाने और अपनी छाप छोड़ने के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं।
डांस के मामले में Shreyas Iyer सब को पीछे छोड़ देते हैं
*Shreyas Iyer का एक नया डांस वीडियो हो रहा है इंस्टाग्राम पर वायरल।
*वीडियो में कॉमेडियन Munawar Faruqui के साथ डांस कर रहे हैं अय्यर।
*बाबू जी जरा धीरे चलो गाने श्रेयस अय्यर देसी अंंदाज में डांस करते नजर आए।
*इस दौरान फैन्स को पसंद आया बल्लेबाज का ये उत्साह, किए कई सारे कमेंट्स।
Shreyas Iyer का डांस वीडियो हो गया सुपर वायरल
A post shared by Gautami Sawhney (@gautamisworld)
Irani Cup के साथ बल्लेबाज की तस्वीरें
A post shared by Shreyas Iyer (@shreyasiyer96)
मुश्किल लग रही है टेस्ट टीम में वापसी
जी हां, श्रेयस अय्यर भले ही बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं, लेकिन उनकी टेस्ट क्रिकेट में वापसी मुश्किल लग रही है। जहां टीम इंडिया हर सीरीज के लिए लगभग-लगभग एक सी टीम चुन रही है, साथ ही गिल के अलावा सरफराज और जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया जा रहा है। अय्यर ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट मैच इस साल फरवरी महीने में खेला था, जो इंग्लैंड के खिलाफ था। दूसरी ओर लंका के खिलाफ उन्होंने वनडे क्रिकेट में वापसी की थी, जिसमें उनका प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था।