Shikhar Dhawan ने कई सालों तक टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में ओपनिंग की थी, इस दौरान उनका धाकड़ प्रदर्शन रहा था। लेकिन फिर धीरे-धीरे उनकी जगह टीम में शुभमन गिल लेते गए, जिसके बाद धवन की इंटरनेशनल क्रिकेट से छुट्टी हो गई। वहीं अब गब्बर का एक बयान वायरल हो रह है, जो गिल से जुड़ा है और फैन्स ये सुनकर काफी हैरान रह गए हैं।
कब खेला था Shikhar Dhawan ने अपना आखिरी मैच?
वहीं टीम इंडिया से Shikhar Dhawan ने अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था, ये बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच था और उसके बाद गब्बर को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का मौका नहीं मिला। वैसे धवन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था, वहीं आखिरी टी20 मैच इस खिलाड़ी ने साल 2021 में खेला था। साथ ही इस साल धवन ने IPL के सभी मैच नहीं खेले थे और चोटिल होने के कारण वो लीग से बाहर भी हो गए थे।
Shikhar Dhawan को शुभमन गिल से जलन होती थी
*एक पॉडकास्ट में शुभमन गिल को लेकर दिए पुराने बयान पर शिखर ने दी सफाई।
*जब शुभमन गिल खेलता था, तो हां मुझे काफी जलन होती थी- शिखर धवन।
*गिल दो और मैं एक प्रारूप खेल रहा था, साथ ही मैं अंदर-बाहर हो रहा था- धवन।
*गिल अच्छा प्रदर्शन कर रहा था, तभी मैंने बोला था उसे मौका मिलना चाहिए-शिखर।
इस वीडियो में शुभमन गिल को लेकर की Shikhar Dhawan ने बात
A post shared by Daily Dose Cricket (@dailydosecricket)
अपने संन्यास का ऐलान कुछ इस तरह किया था इस खिलाड़ी ने
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
शिखर धवन के फैन्स के लिए आई बड़ी खबर
भले ही शिखर धवन अब इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी की क्रिकेट के पिच पर जल्द ही वापसी होने वाली है। जहां दिनेश कार्तिक के अलावा अब शिखर धवन भी आपको इस साल Legends League Cricket में खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं इस टूर्नामेंट में गब्बर गुजरात टीम से खेलेंगे और इसी टीम का क्रिस गेल भी हिस्सा हैं, साथ ही ये दोनों खिलाड़ी इस टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।