Virat Kohli से पंगा लेने के बाद Sam Konstas को अब हर कोई जानता है, वहीं चौथे टेस्ट मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया था। इस बीच सैम और विराट की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें ये दोनों खिलाड़ी साथ में नजर आए और लगा कि दोनों के बीच अब सब कुछ सही हो गया है।
विराट पर फाइन लगा था Sam Konstas के कारण
Sam Konstas और Virat Kohli के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान काफी विवाद हुआ था, इस दौरान दोनों के बीच कंधों की टक्कर देखने को मिली थी। जिसके बाद सैम पर तो किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, लेकिन विराट पर 20 प्रतिशत की मैच Fees का जुर्माना लगाया गया था और साथ ही उनको एक Demerit अंक मिला था। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने कोहली को Troll किया था, अखबारों के जरिए वहां की मीडिया ने कोहली को जोकर तक बता दिया था और इरफान पठान को ये बात पसंद नहीं आई थी।
Sam Konstas तो Virat Kohli के फैन निकले भाई
*फैन्स के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर इस समय काफी ज्यादा वायरल हो रही है।
*इस तस्वीर में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज Sam Konstas नजर आए Virat Kohli के साथ।
*तस्वीर क्लिक करवाने के दौरान काफी ज्यादा खुश नजर आए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज।
*साथ ही सैम ने रखा हुआ था विराट के कंधे पर हाथ, दोनों के बीच हो गई है शायद दोस्ती।
Virat Kohli और Sam Konstas की वायरल हुई तस्वीर
View this post on Instagram
इस बार बुमराह से पंगा लिया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने
दूसरी ओर सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन ही Sam Konstas ने जसप्रीत बुमराह से पंगा ले लिया, जहां ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी ज्यादा तू-तू-मैं-मैं देखने को मिली। वहीं इस लड़ाई के तुरंत बाद ही बुमराह ने उस्मान ख्वाजा का विकेट ले लिया, ऐसे में बुमराह सैम को लुक देते हुए नजर आए। वैसे सिडनी टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी सुपर फ्लॉप साबित हुई थी।
ये वीडियो भी गजब का था बॉस
View this post on Instagram