
जितना क्रेज Virat Kohli का मैदान के अंदर होता है, उससे डबल क्रेज उनका मैदान के बाहर देखने को मिलता है। साथ ही मीडिया भी विराट को स्पॉट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती है, अब ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है। जहां मीडिया ने कोहली को घेर लिया था और इसे देख ये बल्लेबाज परेशान हो गया।
आखिरी वनडे मैच में चल गया Virat Kohli का बल्ला
जी हां, इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज Virat Kohli के लिए ज्यादा खास नहीं रही, जहां पहला मैच विराट चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। उसके बाद दूसरे वनडे मैच में वो अपने बल्ले से फेल रहे थे, लेकिन फिर इंग्लिश टीम के खिलाफ हुए आखिरी मैच में विराट के बल्ले से अर्धशतक निकला था और इस दौरान उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी।
Paparazzi के ग्रुप से परेशान नजर आए बल्लेबाज Virat Kohli
*वनडे सीरीज खत्म होने के बाद मुंबई पहुंचे Virat Kohli को मीडिया ने किया था स्पॉट।
*विराट जा रहे थे अपनी कार में बैठने, लेकिन Paparazzi के ग्रुप ने उन्हें घेर लिया था।
*जिसे देख परेशान हो गए थे विराट, बोले- अरे यार मैं खेलकर आया हूं थक गया हूं।
*ऐसे में विराट ने किसी को भी तस्वीरों के लिए नहीं दिए एक भी पोज और निकल गए।
Virat Kohli इस वीडियो में मीडिया से परेशान दिख रहे हैं
View this post on Instagram
विराट की टीम को मिला नया कप्तान
दूसरी ओर IPL की शुरूआत से विराट कोहली RCB टीम का हिस्सा हैं, साथ ही उन्होंने भी कई सालों तक इस टीम की कप्तानी की थी लेकिन फिर भी वो टीम को खिताब नहीं जीता पाए। इस बीच RCB टीम ने अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है, जहां एक मेगा इवेंट में इसका ऐलान किया गया है और अब रजत पाटीदार इस टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं रजत को कप्तान बनाए जाने पर विराट का रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने इस फैसले को लेकर खुशी भी जताई है।
एक नजर डालते हैं किंग कोहली के इस रिएक्शन वाले भी वीडियो पर
View this post on InstagramA post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)