
आईपीएल 2025 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुल्लांपुर में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 6 विकेट खोकर मात्र 157 रन ही बना पाई थी। इसके जवाब में आरसीबी ने 18.5 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 7 विकेट से जीत हासिल की।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने की घातक गेंदबाजी
RCB के खिलाफ पंजाब किंग्स को पहला झटका 42 के स्कोर पर लगा था। जब प्रियांश आर्या (22) क्रुणाल पांड्या का शिकार बने। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह (33) और श्रेयस अय्यर (6) के विकेट में भी क्रुणाल का ही हाथ रहा। नेहल वढ़ेरा (5) से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन वह विराट कोहली के हाथों 9वें ओवर में रन-आउट हो गए और 76 के स्कोर पर पंजाब को चौथा झटका लगा।
सुयश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 14वें ओवर में जोश इंग्लिस (29) और मार्कस स्टोइनिस (1) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। शशांक सिंह ने 33 गेंदों में नाबाद 31 और मार्को जेनसेन ने 20 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाकर टीम का स्कोर 157 तक पहुंचाया। बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं, रोमारियो शेफर्ड के नाम एक विकेट शामिल रहा।
विराट और देवदत्त ने ठोके अर्धशतक
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु को पहला झटका पहले ही ओवर में 6 के स्कोर पर लगा, जब फिल साल्ट एक रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की साझेदारी ने आरसीबी की जीत सुनिश्चित कर दी। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी हुई।
देवदत्त पडिक्कल ने 35 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने 54 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन की नाबाद पारी खेली।