इन दिनों युवा बल्लेबाज Prithvi Shaw NCA में मौजूद हैं, जहां वो अपने फिटनेस पर खासा ध्यान दे रहे हैं। ये खिलाड़ी काफी समय से क्रिकेट नहीं खेल पा रहा था, जिसका कारण था काउंटी क्रिकेट के दौरान लगी गंभीर चोट। लेकिन अब शॉ वापसी की राह पर है और बल्लेबाजी के साथ-साथ फिटनेस पर काफी ज्यादा काम करने में लगे हुए हैं इन दिनों।
अपनी फिटनेस को लेकर काफी Troll होता है ये बल्लेबाज
वैसे तो Prithvi Shaw का नाम धाकड़ बल्लेबाजों में आता है, लेकिन ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा ही Troll होता है। दरअसल, शॉ का वजन काफी तेजी से बढ़ा है, जिसका नजारा काउंटी क्रिकेट के दौरान देखने को मिला था। ऐसे में ये खिलाड़ी अपनी उम्र से काफी ज्यादा बड़ा नजर आ रहा था, साथ ही फैन्स उनके पोस्ट पर कमेंट कर वजन कम करने के लिए सलाह देते हुए नजर आ जाते हैं।
बस टीम इंडिया में होने वाली है बल्लेबाज Prithvi Shaw की वापसी…
*मुंबई रणजी टीम के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर आई है सामने।
*बल्लेबाज Prithvi Shaw ने शुरू किया नेट्स में तेज गेंदबाजी का सामना करना।
*शॉ ने खुद इंस्टा स्टोरी पर बल्लेबाजी अभ्यास का वीडियो किया है शेयर।
*NCA के नेट्स में पूरी तरह लय में नजर आ रहा है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी।
Prithvi Shaw की इंस्ट स्टोरी वीडियो से ली गई 3 तस्वीरें
Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)
अब कुछ ऐसे दिखने लगा है ये युवा बल्लेबाज
A post shared by PRITHVI PANKAJ SHAW (@prithvishaw)
रणजी ट्रॉफी के जरिए होगी मैदान पर वापसी
इस वक्त भारत का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी की रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है, वहीं शॉ मुंबई टीम से अपना घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। घुटने के रिहैब के चलते ये युवा बल्लेबाज शुरूआत के 2 मैचों का हिस्सा नहीं रहा, मुंबई ने पहला मैच बिहार के खिलाफ खेला था और इस वक्त ये टीम दूसरा मैच आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेल रही है। दूसरी ओर शॉ नेट्स पर लौट आए हैं, ऐसे में ये खिलाड़ी मुंबई टीम से तीसरे रणजी मैच खेलते हुए नजर आ सकता है और शॉ ने अगस्त 2023 से कोई भी मैच नहीं खेला है।









