टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी, वहीं इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में पहली बार Ramandeep Singh का चयन हुआ है। ऐसे में इस खिलाड़ी का डेब्यू होगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन उससे पहले रमन ने अपने चयन को लेकर बात की है और एक बड़ा बयान दिया है।
KKR टीम ने भी Ramandeep Singh पर भरोसा जताया है
जी हां, एक तरफ Ramandeep Singh का टीम इंडिया में चयन हुआ है, तो दूसरी तरफ KKR टीम ने भी इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। जहां कोलकाता टीम ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जहां इस लिस्ट में रमनदीप सिंह का नाम भी शामिल है और उनको अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया गया है। लेकिन टीम ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है, जो काफी हैरानी भरा फैसला है और अब देखना होगा की अय्यर पर कौनसी टीम दाव लगाती है।
अफ्रीका टीम के खिलाफ स्पेशल प्लान बनाया है Ramandeep ने
*टीम इंडिया में चयन होना इमोशनल पल है, बचपन का सपना पूरा हो गया-रमनदीप।
*Ramandeep बोले- ये बहुत बड़ा मौका है मेरे लिए अपना टैलेंट दिखाना का।
*मैं बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी अपना बेस्ट दूंगा-रमनदीप।
*मैंने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलने की खास तैयारी की है।
टीम इंडिया में चयन होने के बाद क्या बोले Ramandeep Singh?
View this post on InstagramA post shared by Punjab Cricket Association (@pcacricketassociation)
आखिरी टी20 सीरीज में किसने की थी अपने नाम?
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी टी20 सीरीज साल 2023 में खेली थी, वहीं इस सीरीज में कुल 3 मैच थे। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, तो एक टीम इंडिया और एक साउथ अफ्रीका ने जीता था। ऐसे में ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी। साथ ही इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने शतक भी जड़ा था। ऐसे में देखना अहम होगा कि इस सीरीज में कौन बाजी मारता है, वैसे 4 मैचों की सीरीज का पहला मैच 8 तारीख को खेला जाएगा।
SKY ने एक मजेदार वीडियो शेयर की किया है इंस्टा स्टोरी पर
View this post on Instagram