Ranji Trophy 2024-25: जारी रणजी सीजन का दूसरा राउंड शुरू हो चुका है। तो वहीं आज 20 अक्टूबर, रविवार को खेल का तीसरा दिन समाप्त हुआ। एलीट ग्रुप डी में दिल्ली और तमिलनाडु के बीच मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है।
तमिलनाडु से पहली पारी में मिले पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करते हुए, दिल्ली टीम के पूर्व कप्तान यश ढुल ने दबाव भरी परिस्थिति में छक्का लगाकर शतक पूरा किया है। तो वहीं जैसे ही इस खिलाड़ी ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया, तो उनके द्वारा छक्का लगाने की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वह दिन की समाप्ति पर 189 गेंदों में 103* रन बनाकर नाबाद रहे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए।
देखें यश ढुल द्वारा खेले गए इस शानदार शाॅट की वीडियो
दिल्ली बनाम तमिलनाडु रणजी मैच, तीसरे दिन के खेल का हाल
दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो तीसरे दिन की समाप्ति पर, दिल्ली अभी भी तमिलनाडु से 410 रनों से पीछे है। तो वहीं इससे पहले तमिलनाडु ने पहली पारी में साई सुदर्शन (213) और वाॅशिंगटन सुंदर (152) की शानदार पारियों के चलते 158.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 674 रन बनाए।
इसके बाद, तमिलनाडु से मिले इस पहाड़ जैसे टारगेट का दिल्ली पीछा करने उतरी, तो ओपनर सनत सांगवान (36) और हर्ष त्यागी (35) ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी टीम को एक अच्छी शुरुआत दी।
हालांकि, इसके बाद दिल्ली के एक छोर से लगातार विकेट गिरना शुरू हो चुके थे, लेकिन यश ढुल ने एक छोर संभाल कर रखा और दिन की समाप्ति से पहले ढुल ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। वह 103* रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं। दिल्ली ने 97 ओवर बाद 8 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं, और वह अभी भी तमिलनाडु से 410 रनों से पीछे है।