इन दिनों ऑलराउंडर Ravindra Jadeja काफी ज्यादा खबरों में बने हुए हैं, जिसका कारण इस खिलाड़ी का खेल नहीं है। जी हां, दरअसल जडेजा अपने पिता के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं, हाल ही में इस खिलाड़ी के पिता ने एक इंटरव्यू दिया था और उसमें उन्होंने जडेजा के साथ विवाद होने और साथ में ना रहने की बात बोली थी। जिसके बाद से टीम इंडिया का ये खिलाड़ी सभी फैन्स के निशाने पर आया हुआ है और सोशल मीडिया पर एक बार फिर से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
विवाद को लेकर सफाई दे चुके हैं Ravindra Jadeja
वहीं अपने पिता के बयान को लेकर Ravindra Jadeja ने सफाई भी दी थी, जहां जडेजा ने सोशल मीडिया के जरिए ये सफाई दी थी और उस इंटरव्यू को नजरअंदाज करने के लिए बोला था। वहीं हाल ही में जडेजा की वाइफ से भी इस मामले को लेकर सवाल किया गया था, जिसपर वो भी गुस्सा हो गई थी और किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया था।
Ravindra Jadeja के फैन्स तो एक दिन में पलट गए
*Ravindra Jadeja ने इंस्टाग्राम पर एक अभ्यास से जुड़ी तस्वीर पोस्ट की थी।
*लेकिन इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने कर दिया जडेजा को Troll।
*पिता के साथ विवाद को लेकर फैन्स ने लगाई खिलाड़ी की जमकर क्लास।
*तो कुछ फैन्स ने लिखा- बिना पूरी कहानी जाने, कुछ भी लिखना गलत है।
इस पोस्ट Ravindra Jadeja को पड़ रही हैं गालियां
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
कुछ दिनों पहले NCA में था ये खिलाड़ी
इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में जडेजा चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वो दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे और NCA चले गए थे। वहीं अब बचे हुए तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, जिसके लिए जडेजा की टीम इंडिया में एंट्री हो गई है और अब देखना है कि वो तीसरा टेस्ट मैच खेलते हैं या नहीं।
NCA से ये तस्वीर पोस्ट की थी ऑलराउंडर ने
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)