जब से सिडनी टेस्ट मैच का आगाज हुआ है, तब से Rohit Sharma का नाम सुर्खियां बटोरने का काम कर रहा है। जिसका कारण है उनका ये टेस्ट मैच नहीं खेलना, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं। लेकिन रोहित ने सभी बातों को बकवास बताया है, इस बीच उनकी वाइफ यानी Ritika की एक इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हो रही है।
बीच टेस्ट मैच में Rohit Sharma ने दे डाला बड़ा बयान
सिडनी टेस्ट मैच के बीच Rohit Sharma ने Star Sports से खास बातचीत की थी, इस दौरान उनकी बात इरफान पठान और जतिन सप्रू से हो रही थी। तभी रोहित ने कहा कि- मैं गेम से नहीं हटने वाला और ना ही संन्यास से रहा हूं, बस मैंने सिडनी टेस्ट नहीं खेलना का फैसला इसलिए लिया था क्योंकि मैं रन नहीं बना पा रहा था। साथ ही उन्होंने कहा कि- मैं एक शब्द बोलूंगा और सामने कुछ अलग ही बात आएगी, बस मेरी समझ ये थी कि ना खेलने का फैसला मेरे लिए मुश्किल था और मैं आगे की नहीं सोच रहा।
Rohit Sharma से जुड़ी Ritika भाभी की इंस्टा स्टोरी हुई सुपर वायरल
*Rohit Sharma की वाइफ Ritika Sajdeh ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है।
*Star Sports का है वीडियो, जिसमें रोहित मैच जीतने और साल 2007 से जुड़ी बात कर रहे हैं।
*साथ ही Ritika ने इंस्टा स्टोरी के नीचे Snowman का इमोजी लगाया है, जो तालियां बजा रहा है।
*रोहित की वाइफ उनको सपोर्ट कर रही हैं, ऐसा वो कई बार पहले भी इंस्टा के जरिए कर चुकी हैं।
Ritika भाभी की इंस्टा स्टोरी से ली गई एक तस्वीर
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर ये बयान शेयर किया गया
View this post on Instagram
रोहित की जगह खेल रहे गिल हुए दोनों पारियों में फ्लॉप
दूसरी ओर रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल सिडनी टेस्ट मैच खेल रहे हैं, लेकिन इस दौरान गिल दोनों ही पारियों अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप साबित हुए। पहली पारी में शुभमन 20 रन बनाकर आउट हो गए थे, उसके बाद वो दूसरी पारी में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इससे पहले वो चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे।