जब से हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस ने ट्रेड किया है, तब से रोहित शर्मा और हार्दिक के बीच लगातार टेंशन की खबरें सामने आ रही है। गौरतलब है कि हार्दिक के मुंबई में ट्रेड होने के बाद रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की लगातार 10 साल कप्तानी करने की स्ट्रीक का अंत हो गया था, और वह आगामी IPL सीजन में हार्दिक की कप्तानी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
हालांकि, अभी कुछ समय पहले मुंबई इंडियंस के हेड कोच ने रोहित शर्मा को टीम के कप्तान पद से हटाए जाने को लेकर एक बयान दिया था, जिसकी काफी आलोचना भी देखने को मिली। तो वहीं इस बयान पर रोहित की पत्नी रितिका सचदेह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बयान में काफी सारी चीजें गलत है।
रितिका द्वारा मसले पर दिए बयान को दो दिन भी नहीं हुए हैं कि अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल अगर कुछ रिपोर्टस की माने तो रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफाॅलो कर दिया है। हालांकि, अब सोशल मीडिया पर अकटलों का दौर शुरू हो चुका है। तो वहीं कुछ फैंस का कहना है कि हार्दिक ने पहले रोहित को अनफाॅलो किया था।
हार्दिक पांड्या की नियुक्ति पूरी तरह से एक क्रिकेटिंग फैसला था: मार्क बाउचर
दूसरी ओर, हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 के लिए कप्तान बनाए जाने पर पांच बार चैंपियन टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने Smash Sports podcast पर कहा- मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से एक क्रिकेटिंग फैसला था।
हमने एक खिलाड़ी के रूप में हार्दिक को वापिस लाने का पीरियड देखा था। भारत में बहुत से लोग समझ नहीं पाते हैं। लोग काफी भावुक हो जाते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह यह सिर्फ एक क्रिकेटिंग फैसला था। रोहित का एक खिलाड़ी के रूप में बेस्ट प्रदर्शन सामने आएगा।