
टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma का अपना एक स्टाइल है, जो मैदान के अंदर और बाहर देखने को मिलता है। ऐसे में फैन्स को हिटमैन का ये स्टाइल काफी ज्यादा पसंद आया है, वहीं जब भी रोहित सोशल मीडिया पर कोई तस्वीरें शेयर करते हैं वो सुपर वायरल हो जाती है।
काफी खराब प्रदर्शन किया था ऑस्ट्रेलिया में
जी हां, कप्तान Rohit Sharma ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी ज्यादा खराब प्रदर्शन किया था, जहां वो अपने बल्ले से लगातार फ्लॉप हो रहे थे। जिसके बाद लगने लगा था कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और अब रोहित आपको इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।
Rohit Sharma किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं लग रहे हैं
*टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
*जहां इन तस्वीरों में नजर आया हिटमैन का स्टाइलिश लुक, पहना था काले रंग का आउटफिट।
*वहीं रोहित ने पोस्ट पर नहीं लिखा कोई कैप्शन, फैन्स ने कमेंट्स के जरिए की खूब तारीफ।
*वानखेड़े स्टेडियम में हुए कार्यक्रम से पहले रोहित ने क्लिक करवाई थी ये सारी तस्वीरें।
स्वैग ही सबसे अलग है Rohit Sharma का
View this post on Instagram
हिटमैन का ये वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है
View this post on Instagram
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर हिटमैन ने बयान दिया था
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के सभी मैच दुबई में होंगे। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम का मैच बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से होगा। वहीं इस टूर्नामेंट को लेकर कप्तान रोहित ने बड़ा बयान दिया है, रोहित ने कहा कि- जीतने के लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे, मुझे यकीन है कि जब हम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंचेंगे तो 140 करोड़ भारतीयों की दुआंए हमारे पीछे होंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि- हम अच्छा प्रदर्शन करके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को वानखेड़े स्टेडियम में लाने की कोशिश करेंगे। वैसे इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और कीवी टीम के बीच होगा।