मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान टीम ने अपने कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है, इस लिस्ट में Yuzvendra Chahal से लेकर अश्विन और Jos Buttler का नाम शामिल है। वहीं इस टीम में बटलर और युजी की दोस्ती पक्की थी, जिसे लेकर अब स्पिनर चहल ने एक इंस्टा रील शेयर की है और वो काफी ज्यादा भावुक हो गए हैं।
कई स्टार खिलाड़ी नजर आएंगे इस बार मेगा ऑक्शन में
जी हां, Yuzvendra Chahal, अश्विन, बटलर सहित कई स्टार खिलाड़ी इस बार IPL के मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे, साथ ही श्रेयस अय्यर, पंत, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी पर करोड़ों की बोली लगने वाली है। इस बार IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन करीब दो दिन चलेगा, जिसकी तारीख भी सामने आ गई है। ऐसे में इस बार का ऑक्शन 24 और 25 नवंबर के दिन होने वाला है, साथ ही इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम पंजाब टीम लेकर बैठेगी और टीम ने अपने 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है।
Yuzvendra Chahal अपने खास Jos Buttler के लिए हुए भावुक
*Chahal ने रील वीडियो के जरिए दिखाया Jos Buttler के साथ अपना IPL सफर।
*लिखा-2022 में सिर्फ जोट बटलर को खिलाड़ी के तौर पर जानता था, अब वो भाई हैं मेरे।
*आपके साथ हर दिन शानदार रहा, कम लोग ही जानते हैं आपने मेरे लिए क्या किया है-युजी।
*कैप्शन में चहल ने ये भी लिखा कि- हम जल्द ही बल्लेबाजी में साथ में ओपनिंग करेंगे।
इमोशनल कर देगी Yuzvendra Chahal की ये रील वीडियो
View this post on Instagram
विवादित शो में पहुंचा ये स्पिनर
दूसरी ओर टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिनर Yuzvendra Chahal की हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जो काफी ज्यादा वायरल हुई थी। इन तस्वीरों में चहल INDIA’S GOT LATENT शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे, जहां वो Samay Raina के साथ मजाक-मस्ती करते हुए नजर आ रहे थे। वैसे Samay के इस शो में जमकर गाली गलौज होती है, साथ ही ये शो युवाओं को काफी पसंद आता है। लेकिन अब कुछ फैन्स चहल से नाराज हैं और इन फैन्स के हिसाब से स्पिनर को ऐसे शो में हिस्सा नहीं लेना चाहिए था।
एक नजर डालते हैं चहल की इन तस्वीरों पर
View this post on Instagram