दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच को लेकर विस्फोटक प्रेस कॉन्फ्रेंस पर तगड़ा पलटवार किया है।
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच हाल ही में केप टाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान न्यूलैंड्स की पिच को लेकर आईसीसी और मैच रेफरी पर निशाना साधा था। केप टाउन टेस्ट में पहले दिन कुल मिलाकर 23 विकेट गिरे थे, जिसे लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत में टेस्ट मैचों के लिए तैयार पिचों की आलोचना करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया था।
न्यूलैंड्स की पिच पर Rohit Sharma के बयान पर Dale Steyn ने किया पलटवार
टीम इंडिया के कप्तान ने कहा था अगर यही चीज भारत में होती है, तो लोग इसे लेकर बवाल मचा देते हैं, आलोचना करते हैं, लेकिन वही चीज ऑस्ट्रेलिया से लेकर दक्षिण अफ्रीका में होती है, तो आईसीसी और मैच रेफरी इस पर अपनी आंखें बंद कर लेते हैं। हिटमैन ये यह भी कहा था कि वह न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड को किस तरह की रेटिंग दी जाती है, इसे देखने के लिए बेताब हैं।
अब इस विस्फोटक बयान पर डेल स्टेन (Dale Steyn) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि आखिर लोग दरारों से इतना डरते क्यों हैं। दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज ने न्यूलैंड्स की पिच का बचाव करते हुए कहा है कि उन्होंने ऐसी पिचों पर खेला है, जहां दरारें चौड़ी थी और वहां कारें खड़ी की जा सकती थी, तो रोहित शर्मा का इस तरह से बयान देने का कोई अवचित्य नहीं है।
हम दरारों से इतना डरते क्यों हैं?
डेल स्टेन ने X पर लिखा: “हम दरारों से इतना डरते क्यों हैं? सिडनी और पर्थ के बारे में भी सोचिए। दरारें इतनी चौड़ी हैं कि आप उनके अंदर कार पार्क कर सकते हैं, और फिर भी वहां टेस्ट मैच हमेशा 4 और 5 दिन तक चलते हैं! यह बेकार है कि एक टेस्ट मैच इतनी जल्दी खत्म हो जाए कि आपको दरार का कोई संकेत भी न नजर आए। आए दिन पिचें खराब होती रहती हैं, तो ऐसा होने दीजिए न। दो दिवसीय टेस्ट कोई टेस्ट मैच नहीं हैं।”