साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज 4 जनवरी को मात्र 2 दिन में समाप्त हो गया है। बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है। तो वहीं इस मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का क्रिकेट फैंस को एक एंगरी अवतार देखने को मिला है।
हुआं यूं कि आज के दिन साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में एडेन मार्करम को छोड़ दें तो कोई और खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका। वो मार्करम ही थे जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका मैच में भारत के सामने दूसरी पारी में 80 रनों का टारगेट देने में सफल रही।
मुकाबले में मार्करम ने दूसरी पारी में 106 रनों की पारी खेली, और मैच में भारत को पारी की जीत हासिल करने से रोका। लेकिन जब मार्करम 106 रन बनाकर 32वें ओवर में आउट हुए थो उस समय भारतीय कप्तान रोहित का गुस्सा देखने लायक था। बता दें कि इस ओवर की चौथी लेंथ गेंद पर मार्करम एक तेज शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद हवा में चली गई।
तो वहीं लाॅन्ग ऑफ पर खड़े रोहित ने कोई गलती नहीं की और एक बेहतरीन कैच लपक, मार्करम को बाहर का रास्ता दिखाया। हालांकि, इस विकेट की काफी समय से तलाश कर रहे रोहित ने कैच को लपकने के बाद गेंद को जोर से मैदान पर मारा। तो वहीं जैसे ही ये घटना मैदान पर घटी, तो इसकी वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
देखें इस घटना की वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें- ‘आप 5 दिनों का टेस्ट मैच क्यों रखते हैं’ टेस्ट मैचों के जल्दी खत्म होने पर Aakash Chopra ने दिया चौंकाने वाला बयान