
न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी चैंपियंस ट्राॅफी के सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के लिए शतक लगाने वाले डेविड मिलर की पत्नी ने खिलाड़ी के सेंचुरी लगाने के बाद एक भावुक रिएक्शन दिया है, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच 5 मार्च को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में जब न्यूजीलैंड से मिले 363 रनों के लक्ष्य का साउथ अफ्रीका पीछा करने उतरी, तो वह सिर्फ 312 रन ही बना पाई। मैच में उसे 50 रनों से हारकर बाहर होना पड़ा।
तो वहीं, मुकाबले में साउथ अफ्रीका के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर अकले योद्धा की तरह लड़ते रहे। मैच में मिलर ने 67 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 100* रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता पाए। दूसरी ओर, इस शतकीय पारी के बाद उनकी पत्नी कैमिला हैरिस ने भावुक रिएक्शन दिया है।
मुकाबले में मिलर की शतकीय पारी की एक फोटो को कैमिला हैरिस ने इंस्टा स्टोरी पर अपडेट करते हुए लिखा- 100 नॉट आउट। बेबी, मुझे तुम पर बहुत गर्व है। अपने बेटे बंजी के लिए तुम्हारा खास सेलेब्रेशन देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए। वी लव यू, माय चैंप।
देखें कैमिला हैरिस की इंस्टा स्टोरी का यह स्क्रीनशाॅट
साथ ही बता दें कि मुकाबले में डेविड मिलर ने 67 गेंदों में शतकीय पारी खेली है। इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्राॅफी में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मिलर ने इससे पहले संयुक्त रूप से वीरेंद्र सहवाग और जोश इंगलिश द्वारा 77 गेंदों में बनाए शतक के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है।
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड द्वारा साउथ अफ्रीका को हराने के बाद और फाइनल में जगह बनाने के बाद, उसका सामना 9 मार्च को चैंपियंस ट्राॅफी फाइनल में भारतीय टीम से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई में खेला जाएगा।