Shikhar Dhawan की ये नई Reel देख, आपकी हंसी आउट ऑफ कंट्रोल हो जाएगी

अक्टूबर 23, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Shikhar Dhawan (Image Credit-Instagram)

जब भी इंस्टा रील्स की बात होती है, तो Shikhar Dhawan का नाम सबसे पहले फैन्स के दिमाग में आता है। जहां गब्बर अपनी रील वीडियो के लिए फैन्स के बीच काफी मशहूर हैं, इसी कड़ी में धवन ने इस बार भी कमाल की रील वीडियो पोस्ट की है और इस वीडियो को देख फैन्स की हंसी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है।

हाल ही में फ्लॉप कप्तानी की थी Shikhar Dhawan ने

जी हां, कुछ समय पहले ही Shikhar Dhawan ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, जिसके बाद वो इस साल पहली बारी Legends League Cricket में खेलते हुए नजर आए थे। इस दौरान धवन ने LLC में गुजरात टीम की कप्तानी की थी और उनकी कप्तानी में गुजरात टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था।

Shikhar Dhawan बन गए पंखे वाले बाबा जी

*Shikhar Dhawan की नई रील इस समय हो रही है इंस्टा पर हद से ज्यादा वायरल।

*इस रील वीडियो में उन्होंने बाबा जी बनकर पंखे के जरिए आर्शीवाद देने की पूरी एक्टिंग।

*कुर्सी पर बैठे हुए धवन को बाकी के लोगों ने हवा में उठाया और फिर किए गब्बर ने नाटक।

*साथ ही टीम इंडिया के इस पूर्व बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा- Fan waale Baba ki jai ho

क्या कॉमेडी करते हैं Shikhar Dhawan

View this post on Instagram

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

स्वैग भी पूरा दिखाता है ये दिग्गज बल्लेबाज

View this post on Instagram

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

धीरे-धीरे हुई थी टीम इंडिया से छुट्टी

शिखर धवन ने टीम इंडिया से तीनों प्रारूप कई सालों तक खेले हैं, वहीं एक-एक कर उनकी हर प्रारूप से छुट्टी हुई थी। पहले धवन की टेस्ट टीम से छुट्टी हुई थी, उसके बाद उनको टी20 इंटरनेशनल से बाहर किया गया। फिर आखिर में धवन की वनडे टीम से छुट्टी हो गई, इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था और वनडे मैच था जो बांग्लादेश के खिलाफ हुआ था। साथ ही IPL में शिखर पंजाब टीम के भी कप्तान रहे, लेकिन उनकी कप्तानी में भी ये टीम खिताब अपने नाम नहीं कर पाई और इस सीजन धवन चोट के कारण पूरे मैच नहीं खेल पाए थे।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8