Shreyas Iyer का रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन जारी है, जहां इस खिलाड़ी ने अब Odisha टीम के खिलाफ धाकड़ बल्लेबाजी कर खुद को साबित किया है। वहीं अय्यर की ये कमाल पारी देखने के बाद उनकी बहन काफी इमोशनल हो गई, जिसके बाद उन्होंने अपने भाई के लिए खास इंस्टा स्टोरी शेयर की है।
अपनी पारी में Shreyas Iyer ने बनाए कितने रन?
Odisha टीम के खिलाफ Shreyas Iyer का बल्ला जमकर बोला था, जिसके बाद इस बल्लेबाज ने दोहरा शतक ठोक डाला और टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद जगा दी। अपनी पारी में 228 गेंदों का सामना करते हुए 233 रन बनाए, साथ ही इस दौरान उन्होंने 24 चौकों के अलावा 9 छ्क्के भी लगाए। इसस पहले अय्यर ने एक मैच से ब्रेक लिया था, तो दूसरी ओर महाराष्ट्र टीम के खिलाफ शतक जड़ा था।
Shreyas Iyer की पारी देख भावुक हो गई उनकी बहन
*Shreyas Iyer के दोहरे शतक को लेकर उनकी बहन ने शेयर की इंस्टा स्टोरी।
*श्रेयस की बल्लेबाजी का वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया Shresta Iyer ने।
*लिखा- श्रेयस तुम ये दोहरा शतक deserve करते हो, ये तुम्हारा खेल हैं।
*आगे Shresta Iyer ने लिखा-हम सभी को तुम पर काफी ज्यादा गर्व है।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है Shreyas Iyer की बहन ने
एक नजर अय्यर के इस वीडियो पर भी डालते हैं
फैन्स हो गए थे हद से ज्यादा नाराज
दूसरी ओर इस साल KKR टीम ने इस साल श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था, लेकिन टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले ही अय्यर को रिलीज कर दिया। जिससे फैन्स काफी ज्यादा नाराज हो गए थे, लेकिन खबर ये भी आई थी कि अय्यर ने टीम ने रिटेन होने के लिए काफी भारी रकम मांग ली थी। अब देखना अहम होगा कौनसी टीम अय्यर को अपने नाम करती है, वैसे KKR टीम ने वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह के अलावा हर्षित राणा को रिटेन किया है। वहीं विदेशी खिलाड़ियों में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन का नाम शामिल है, जिसके बाद केकेआर टीम ने कुल 4 कैप्ड खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन किया है।