
Shubman Gill का रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ अच्छा तालमेल है, साथ ही गिल दोनों के साथ 22 गज पर काफी बल्लेबाजी कर चुके हैं। ऐसे में अब शुभमन ने इन दोनों महान खिलाड़ियों को लेकर एक बयान दिया है, जो काफी वायरल भी हो रहा है।
Shubman Gill ने रोहित-विराट को लेकर किया बड़ा खुलासा
Shubman Gill का एक स्पेशल वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने रोहित और विराट को लेकर बात की है। गिल ने कहा कि- मैं जैसे ODI में खेलता हूं वो विराट और रोहित का मिक्स है। जब मैं रोहित भाई के साथ खेलता हूं तो, बातचीत काफी आसानी होती है और विकेट देखने की बात होती है। कभी-कभी कुछ गेंदबाजों को टारगेट करना मेरे लिए आसान होता है, तो कभी-कभी कुछ गेंदबाजों को टारगेट करना रोहित भाई के लिए आसान होता है और वो बहुत जरूरी है। गिल ने आगे कहा कि- जब में विराट भाई के साथ बल्लेबाजी करता हूं, तो वो सिंगल-डबल में खेल आगे बढ़ाते हैं। दोनों के साथ खेलना काफी अलग है, लेकिन दोनों के साथ मजा आता है।
Shubman Gill का ये वीडियो जरूर देखना
View this post on Instagram
टीम इंडिया दूसरे वनडे मैच के लिए पहुंच गई है कटक
View this post on Instagram
पहले वनडे मैच में फेल रहे थे रोहित शर्मा
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले वनडे मैच में फ्लॉप साबित हुए थे, जहां वो काफी जल्दी आउट हो गए थे। इस दौरान रोहित 7 गेंदों का सामना कर 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं घुटने में परेशानी के चलते विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच नहीं खेला था और बताया जा रहा है कि वो दूसरा वनडे मैच खेलेंगे।
रोहित और विराट खेलते हैं सिर्फ 2 ही प्रारूप
*रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया से सिर्फ दो ही प्रारूप खेलते हैं।
*दोनों खिलाड़ियों ने साल 2024 में ले लिया था टी20 इंटरनेशनल से संन्यास।
*टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने लिया था ये फैसला।
*रोहित-विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने नाम के तहत बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं।