
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने आज के ही दिन साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक लगाया था। किशन ने 131 गेंदों में 210 रनों की तूफानी पारी खेली थी। किशन की इस पारी को लेकर फैंस आज तेजी से रिएक्शन व पोस्ट शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा हैदराबाद के जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड के बाहर की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में अंडर-14 सेलेक्शन के लिए सैकड़ों की संख्या में युवा क्रिकेटर ऑडिशन देने पहुंचे हैं।









