
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में कोहली को अपनी पत्नी व बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है। यह वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा जारी सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी के राउंड 7 के मुकाबले में जारी है। तो वहीं, सुपर लीग ग्रुप ए में पुणे एमसीए स्टेडियम में पंजाब और आंध्र प्रदेश के बीच एक मुकाबला खेला गया। मुकाबले में ऑलराउंडर रमनदीप सिंह ने 18 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रनों की तूफानी पारी खेली, और टीम का टोटल 205 तक पहुंचाया। मुकाबले में पंजाब ने जीत हासिल की, तो वहीं रमनदीप की इस खतरनाक बल्लेबाजी पर फैंस जमकर रिएक्शन देते हुए नजर आए।









