
अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन आयोजित हो रहा है। ऑक्शन के पहले राउंड में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ में तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा है। इसके साथ ही ग्रीन अब आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मिचेल स्टार्क 24.75 करोड़ का रिकाॅर्ड दिया है।
इसके अलाला जारी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में भारत व मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने 15 गेंदों में सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है। सरफराज की इस पारी को लेकर बीसीसीआई डोमिस्टिक ने एक वीडियो शेयर की है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।









