
जारी महिला वनडे वर्ल्ड कप के 22वें मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, बारिश की वजह से मुकाबले को रोकना पड़ा है। साउथ अफ्रीका ने खबर लिखे जाने तक 2 ओवर बाद 1 विकेट के नुकसान पर 6 रन बना लिए हैं।
इसके अलावा बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ सीरीज के लिए भारत ए टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में ऋषभ पंत की कप्तान के तौर पर वापसी हुई है, जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में चोटिल होने के बाद, वापसी करेंगे। इसके अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ियों की कुछ वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।









