
एशेज सीरीज का पहला मैच जोकि पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच का परिणाम दो दिनों में ही निकल आया है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट से शानदार अंदाज में जीत हासिल की है।
तो वहीं, टीम का यह जीत दिलाने में सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कमाल की पारी खेली। हेड ने मैच की चौथी पारी में 123 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसकी फैंस सोशल मीडिया पर काफी तारीफ करते हुए नजर आए।
इसके अलावा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज 22 नवंबर से गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में शुरू हो चुका है। यह इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच भी है। फैंस इस मैच से जुड़ी पोस्ट पर काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।









