
ब्रिसबेन के द गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 7 दिसंबर को समाप्त हुआ। खेल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल कर ली। तो वहीं, दिन के खेल के समय ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बीच एक बहस देखने को मिली, जिसकी वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद, पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली सिम्हाचलम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं। कोहली के इस मंदिर पहुंचने की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर फैंस तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।









