This content has been archived. It may no longer be relevant
वर्ल्ड कप 2023 में सभी की नजर Suryakumar Yadav पर होगी, जहां कुछ फैन्स अभी भी इस खिलाड़ी के चयन से खुश नहीं है। तो वहीं बोर्ड अभी भी इस खिलाड़ी को वनडे प्रारूप में मौका देना चाहता है, ऐसे में ये वर्ल्ड कप SKY के वनडे करियर को बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है। लेकिन मेगा टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सूर्यकुमार यादव की वाइफ से जुड़ी एक इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हो रही है।
वनडे सीरीज में चलाया है Suryakumar Yadav ने अपना बल्ला
हाल ही में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी, जिसे भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था। वहीं इस सीरीज में Suryakumar Yadav ने अपने बल्ले से सभी आलोचकों को अपने बल्ले से जवाब दिया था, जहां इस सीरीज में SKY ने लगातार 2 अर्धशतक लगाए थे। साथ ही SKY ने ग्रीन के ओवर में लगातार 4 छक्के भी लगाए थे, जो वर्ल्ड कप से पहले टीम के लिए बहुत बड़ी राहत थी।
Suryakumar Yadav की वाइफ हैं उनकी सबसे बड़ी ताकत
*सूर्यकुमार के करियर में उनको अपनी वाइफ का मिला है काफी साथ।
*इंस्टा पर Suryakumar Yadav की वाइफ उनके साथ क्यूट तस्वीरें करती हैं शेयर।
*Devisha Shetty ने SKY के साथ अपनी तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर लगाई।
*तस्वीर पर उन्होंने एक संदेश लिखा, नजर ना लगने वाला इमोजी भी लगाया।
इंस्टा स्टोरी पर ये तस्वीर शेयर की है Suryakumar Yadav की वाइफ ने
बारिश नहीं छोड़ रही है टीम इंडिया का पीछा
काफी समय से टीम इंडिया के मुकाबलों में बारिश ने खलल डाला है, एशिया कप से लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में बारिश ने खेल का मजा खराब किया है। अब ऐसा ही कुछ वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में देखने को मिला है, जहां इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को अभ्यास मैच खेलना था। लेकिन उस मैच में भी बारिश आ गई और मैच को शुरू करने से पहले ही रद्द करना पड़ गया।
कप्तान रोहित शर्मा की नई तस्वीर
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)









