
टी20 क्रिकेट में Suryakumar Yadav का एक अलग अवतार देखने को मिलता है, जहां वो कप्तानी के अलावा अपने बल्ले से भी विरोधियों का गेम प्लान खराब कर देते हैं। ऐसे ही कुछ वो इंग्लैंड के साथ करने वाले हैं, जिसे लेकर SKY ने खास तैयारी की है और उसी से जुड़ रील वीडियो भी शेयर की है।
टीम इंडिया से एक ही प्रारूप खेलते हैं Suryakumar Yadav अब
जी हां, Suryakumar Yadav टीम इंडिया से एक ही प्रारूप खेलते हैं, वो प्रारूप है टी20 क्रिकेट और साल 2024 में वो टी20 टीम के कप्तान भी बने थे। दूसरी ओर वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी मौके दिए गए, लेकिन SKY उस प्रारूप में अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऐसे में उनका वनडे करियर खत्म नजर आ रहा है, वहीं उन्होंने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच साल 2023 में खेला था। दूसरी ओर सूर्यकुमार ने अपने करियर में भारतीय टीम से एक ही टेस्ट मैच खेला है, उसके बाद उनको टेस्ट क्रिकेट में भी मौका नहीं मिला।
Suryakumar Yadav इस बार रनों की बारिश कर देंगे बॉस
*Suryakumar Yadav की नई रील वीडियो हो गई इंस्टा पर सुपर वायरल।
*नई रील में SKY उत्साह से लबरेज होकर बल्लेबाजी अभ्यास करते नजर आए।
*इस दौरान सूर्यकुमार ने हेलिकॉप्टर शॉट के अलावा अपने अतरंगी शॉट्स भी लगाए।
*साथ ही रील वीडियो में ये खिलाड़ी पिच रोलर भी चलाता हुआ नजर आ रहा है।
गजब रील शेयर की है Suryakumar Yadav ने
View this post on Instagram
टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारत पहुंची इंग्लैंड टीम
संजू और रिंकू ने SKY की कप्तानी को लेकर बयान दिया था
साल 2024 में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में लगातार 3 टी20 सीरीज अपने नाम की थी, दूसरी ओर टीम के बाकी खिलाड़ियों को SKY की कप्तानी काफी पसंद आती है। इसी कड़ी में संजू और रिंकू सिंह का बयान सामने आया था, इस दौरान दोनों ने SKY को बेस्ट कप्तान बताया था।। संजू ने कहा था कि- मेरे हिसाब से सूर्यकुमार के पास कप्तानी का काफी अनुभव है, ड्रेसिंग रूम में वो एक खिलाड़ी हैं जिनका दिमाग क्रिकेट के लिहाज से काफी तेज है। वहीं रिंकू ने बोला था कि- सूर्यकुमार भाई अच्छे कप्तान हैं, वो धोनी की तरह शांत रहते हैं और उनके साथ खेलना अच्छा लगता है।